Posts

Showing posts from November, 2020

जानिए, अगर आपका SBI डेबिट कार्ड खो गया है तो कैसे करेंगे ब्लॉक, कैसे बनवाये नया कार्ड।

Image
हेलो दोस्तो, SBI ने ट्वीट में कहा, 'आपके डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना और एक बार फिर जमा करना आसान हो गया है। बस आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हमारे टोल-फ्री नंबर डायल करें, कार्ड को पुनः पाने के लिए रिक्वेस्ट डालें। टोल फ्री नंबर: 1800 112 211 या 180025 3800 3800।' इसके अलावा ग्राहक हेल्पलाइन नंबर 1800 425 3800 पर कॉल करने के अलावा आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए डेबिट कार्ड के फिर से जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड को पुन: पाने के लिए क्या करना होगा: sbicard.com पर जाएं। ‘रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें 'Reissue / Replace कार्ड ’पर क्लिक करें कार्ड नंबर चुनें 'जमा करें' पर क्लिक करें मोबाइल ऐप के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड की पुनः जांच के लिए स्टेप देखें: sbicard mobile app पर लॉगिन करें  'मेनू टैब' पर क्लिक करें 'सर्विस रिक्वेस्ट' पर क्लिक करें 'Reissue/Replace Card'पर क्लिक करें कार्ड नंबर का चयन करें 'सबमिट' पर टैप करें कार्ड की पुनः प्राप्ति के लिए शुल्क: आपको 100 रुपये क

#बाबा का ढाबा को देश दुनिया में मशहूर करने वाले व्यक्ति पर लगे गंभीर आरोप।

Image
#बाबाकाढाबा के मालिक ने वीडियो बनाने वाले युवक पर गम्भीर आरोप लगाया। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर के चर्चित ''बाबा का ढाबा'' के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन पर गलत तरीके से फण्ड जुटाने का आरोप लगाया है। बाबा का ढाबा के मालिक ने गौरव वसन पर धन की हेरा फ़ेरी की शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने कहा है कि गौरव वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की। अब कांता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि गौरव वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार और दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल फोन नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए। इसके बाद शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी दिए किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि एकत्र की। वहीं, गौरव वासन ने कांता प्रसाद के आरोपों पर सफाई दी है कि उन्होंने कोई गड़बड़ी नहीं है। इतना ही नहीं, गौरव ने इस बाबत अपना बैंक खाता भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।  कांता प्रसाद को 2 लाख रुपये का चेक दिया थ

नवम्बर में 15 दिन बन्द रहेंगे बैंक जरूरी काम जल्दी से निबटा ले। परेशानी से बचने के लिए हॉलिडे लिस्ट देखे यहां पर।

Image
★ नवम्बर में 1, 8, 15, 22,और 29 तारीख को कुल 5       रविवार है। ★ 14 तारीख को दीवाली की छुट्टी रहेगी। नवम्बर महीने में कुल 15 दिन बैंक बन्द रहेंगे। इसके अलावा अन्य त्योहारो के चलते भी बैंक में छुट्टियां रहेगी। आईये जानते है कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे।ताकि आप अपने हिसाब से जरूरी काम निबटा सके। इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद। 15 दिन के अवकाश में स्थानीय छुट्टीयो को भी शामिल किया गया है। ये अलग अलग रााज्यो से संबंधित हो सकती है । इसके अलावा रविवार दूसरा और शनिवार भी इस लिस्ट में शामिल है। यह भी पढ़े.... बिना ATM CARD के भी निकाल सकते है CASH ये है नया तरीका SBI के ATM मशीन से। जानिये कैसे? यह भी पढ़े.... 12th pass krne k bad student kya kre success pane k liye

बिना ATM CARD के भी निकाल सकते है CASH ये है नया तरीका SBI के ATM मशीन से। जानिए कैसे?

Image
भारतीय स्टेट बैंक SBI के कस्टमर्स cardless cash विथड्रआल की सुविधा का लाभ उठा सकते है। SBI के YONO APP से सुरक्षित रूप से पैसा निकाल जा सकता है। आप SBI YONO APP के जरिये बिना एटीएम कार्ड का उपयोग के पैसा निकाल सकते है। SBI के डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैसे निकालें नकदी ? नीचे दिए गए स्टेप को follow करे। 1) इंटरनेट बैंकिंग ऐप YONO डाउनलोड करना होगा। 2) लेन-देन शुरू के लिए, 'YONO कैश विकल्प' पर जाना होगा। 3) इसके बाद एटीएम सेक्शन में जाएं और जितने पैसे निकालने हैं उसे दर्ज करें। 4) SBI आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर भेजेगा। 5)  यह चार घंटे के लिए वैध है। 6) SBI ATM पर जाएं और ATM स्क्रीन पर 'YONO Cash' चुनें। 7) YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर डालें। 8) YONO कैश पिन दर्ज करें और मान्य करें। 9) लेन-देन की पूरी डिटेल और कैश लें। क्या अन्य बैंक के एटीएम से नकदी निकालने के लिए इस सुविधा का उपयोग किया जा सकता है? एक बात ध्यान रखना होगा कि एसबीआई कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल सुविधा का उपयोग केवल एसबीआई एटीएम पर कर सकते हैं। यह सुविधा एटीए