जानिए, अगर आपका SBI डेबिट कार्ड खो गया है तो कैसे करेंगे ब्लॉक, कैसे बनवाये नया कार्ड।
हेलो दोस्तो, SBI ने ट्वीट में कहा, 'आपके डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना और एक बार फिर जमा करना आसान हो गया है। बस आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हमारे टोल-फ्री नंबर डायल करें, कार्ड को पुनः पाने के लिए रिक्वेस्ट डालें। टोल फ्री नंबर: 1800 112 211 या 180025 3800 3800।' इसके अलावा ग्राहक हेल्पलाइन नंबर 1800 425 3800 पर कॉल करने के अलावा आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए डेबिट कार्ड के फिर से जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड को पुन: पाने के लिए क्या करना होगा: sbicard.com पर जाएं। ‘रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें 'Reissue / Replace कार्ड ’पर क्लिक करें कार्ड नंबर चुनें 'जमा करें' पर क्लिक करें मोबाइल ऐप के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड की पुनः जांच के लिए स्टेप देखें: sbicard mobile app पर लॉगिन करें 'मेनू टैब' पर क्लिक करें 'सर्विस रिक्वेस्ट' पर क्लिक करें 'Reissue/Replace Card'पर क्लिक करें कार्ड नंबर का चयन करें 'सबमिट' पर टैप करें कार्ड की पुनः प्राप्ति के लिए शुल्क: आपको 100 रुपये क...