नवम्बर में 15 दिन बन्द रहेंगे बैंक जरूरी काम जल्दी से निबटा ले। परेशानी से बचने के लिए हॉलिडे लिस्ट देखे यहां पर।


★ नवम्बर में 1, 8, 15, 22,और 29 तारीख को कुल 5       रविवार है।
★ 14 तारीख को दीवाली की छुट्टी रहेगी।


नवम्बर महीने में कुल 15 दिन बैंक बन्द रहेंगे। इसके अलावा अन्य त्योहारो के चलते भी बैंक में छुट्टियां रहेगी।
आईये जानते है कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे।ताकि आप अपने हिसाब से जरूरी काम निबटा सके।

इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद।
15 दिन के अवकाश में स्थानीय छुट्टीयो को भी शामिल किया गया है। ये अलग अलग रााज्यो से संबंधित हो सकती है । इसके अलावा रविवार दूसरा और शनिवार भी इस लिस्ट में शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

बिना ATM CARD के भी निकाल सकते है CASH ये है नया तरीका SBI के ATM मशीन से। जानिए कैसे?

जानिए, अगर आपका SBI डेबिट कार्ड खो गया है तो कैसे करेंगे ब्लॉक, कैसे बनवाये नया कार्ड।

#बाबा का ढाबा को देश दुनिया में मशहूर करने वाले व्यक्ति पर लगे गंभीर आरोप।