नवम्बर में 15 दिन बन्द रहेंगे बैंक जरूरी काम जल्दी से निबटा ले। परेशानी से बचने के लिए हॉलिडे लिस्ट देखे यहां पर।
★ नवम्बर में 1, 8, 15, 22,और 29 तारीख को कुल 5 रविवार है।
★ 14 तारीख को दीवाली की छुट्टी रहेगी।
नवम्बर महीने में कुल 15 दिन बैंक बन्द रहेंगे। इसके अलावा अन्य त्योहारो के चलते भी बैंक में छुट्टियां रहेगी।
आईये जानते है कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे।ताकि आप अपने हिसाब से जरूरी काम निबटा सके।
इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद।
15 दिन के अवकाश में स्थानीय छुट्टीयो को भी शामिल किया गया है। ये अलग अलग रााज्यो से संबंधित हो सकती है । इसके अलावा रविवार दूसरा और शनिवार भी इस लिस्ट में शामिल है।
Comments
Post a Comment